ISRO Launch Anvesha Defense Satellite: ISRO ने एक बार फिर दुनिया को चौंका दिया है, जिस ‘अन्वेषा’ सैटेलाइट को लॉन्च किया गया है, उसे भारत का साइलेंट गार्डियन (Silent Guardian) कहा जा रहा है, सस्पेंस इस बात का है कि इसकी क्षमताएं आम डिफेंस सैटेलाइट्स से कई गुना ज्यादा एडवांस बताई जा रही हैं, आधी रात के सन्नाटे को चीरते हुए जब रॉकेट ऊपर गया, तो सिर्फ धुआं नहीं, बल्कि दुश्मनों के लिए एक चेतावनी भी पीछे छोड़ गया, आखिर ‘अन्वेषा’ ऊपर जाकर क्या-क्या देखने वाला है? यह राज तो सिर्फ सेना और ISRO के पास है.
7