7
Jackie Shroff Madhuri Dixit Reunion: बॉलीवुड के ‘भिड़ू’ जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) और धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित (\Madhuri Dixit) जब सालों बाद एक साथ नजर आए, तो पुरानी यादें ताजा हो गईं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में जैकी श्रॉफ अपनी पसंदीदा को-स्टार माधुरी को देखते ही गदगद हो गए, जैकी ने बड़े ही प्यार और सम्मान के साथ माधुरी का हाथ थामकर उसे सरेआम चूम लिया, दोनों सितारों की यह केमिस्ट्री देख फैंस अपना दिल हार बैठे, जैकी दादा के इस अंदाज ने साबित कर दिया कि असली जेंटलमैन आज भी पुराने रिश्तों की वैसी ही कद्र करते हैं, इंटरनेट पर लोग इस वीडियो को ‘मोमेंट ऑफ द डे’ बता रहे हैं.