Jaipur Theft Shiv Temple Robbery 1.5 kg Silver: जयपुर (Jaipur) के रामनगरिया थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मंदिर चोरी का मामला सामने आया है, जहां नरसिंहपुरा गांव स्थित शिव मंदिर को बदमाशों ने निशाना बनाया, शुक्रवार देर रात दो चोर मंदिर का मेन गेट खोलकर अंदर घुसे और अपने साथ लाए प्लास वा पेचकस की मदद से भगवान शिव के श्रृंगार में लगे करीब 1.50 किलो चांदी के गहने चुरा ले गए, पूरी वारदात मंदिर में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई, जिसमें चोरों की हरकतें साफ नजर आ रही हैं, जिसमे उन्हें भगवान का भी डर नहीं दिख रहा है और इसका अंजाम भी नहीं, बताया जा रहा है कि महज 10 से 15 मिनट में चोरी को अंजाम देकर दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए, शनिवार सुबह जब श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे, तब चोरी का खुलासा हुआ, सूचना मिलते ही रामनगरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची, सबूत जुटाए और CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है, पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
120