पुंछ जिले के कृष्णा घाटी में मंगलवार को बारूदी सुरंग में विस्फोट होगया जिसमें एक जवान बुरी तरह जख्मी है. सैन्य अधिकारियों ने बताया कि सुबह झांगड बटालियन के जवान गश्त कर रहे थे. खंबा किले के पास गलती से एक सैनिक का पैर बारूदी सुरंग पर पड़ गया, जिससे विस्फोट हो गया.