जम्मू कश्मीर के भट्टल सेक्टर में पाकिस्तान के हमले में सेना के दो जवान शहीद हो गए, एक जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है। जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में LoC के पास लालोली इलाके में IED ब्लास्ट हुआ था इसमें सेना के दो सैनिक शहीद हो गए थे, धमाका मंगलवार को करीब 3:50 बजे भट्टल इलाके में हुआ, जब सेना के जवान गश्त पर थे।