Live
Search
HomeVideosBoyfriend Shikhar के साथ Janhvi Kapoor का दिखा ‘शर्मीला’ अंदाज! लव-बर्ड्स का रोमांटिक वीडियो वायरल

Boyfriend Shikhar के साथ Janhvi Kapoor का दिखा ‘शर्मीला’ अंदाज! लव-बर्ड्स का रोमांटिक वीडियो वायरल

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: December 30, 2025 19:25:35 IST

Janhvi Kapoor With Boyfriend Shikhar: बॉलीवुड की फेमस और लाड़ली जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) सोशल मीडिया पर एक बार फिर सुर्खियों में हैं, इस बार वजह उनका बॉयफ्रेंड शिखर  (Shikhar) और उनका रोमांटिक वीडियो है, जो वायरल हो गया है, वीडियो में जान्हवी और शिखर को बेहद शर्मीले और प्यार भरे अंदाज में देखा जा सकता है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं, वीडियो में दोनों को एक साथ ट्रेडिशनल लुक में देखा गया, जहां जान्हवी की मासूम मुस्कान और शिखर की नजदीकी हर किसी का दिल जीत रही है, फैंस ने वीडियो पर कमेंट्स कर दोनों की जोड़ी को “क्यूट कपल” और “लवली पेअर” बताया.


Janhvi Kapoor With Boyfriend Shikhar: बॉलीवुड की फेमस और लाड़ली जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) सोशल मीडिया पर एक बार फिर सुर्खियों में हैं, इस बार वजह उनका बॉयफ्रेंड शिखर  (Shikhar) और उनका रोमांटिक वीडियो है, जो वायरल हो गया है, वीडियो में जान्हवी और शिखर को बेहद शर्मीले और प्यार भरे अंदाज में देखा जा सकता है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं, वीडियो में दोनों को एक साथ ट्रेडिशनल लुक में देखा गया, जहां जान्हवी की मासूम मुस्कान और शिखर की नजदीकी हर किसी का दिल जीत रही है, फैंस ने वीडियो पर कमेंट्स कर दोनों की जोड़ी को “क्यूट कपल” और “लवली पेअर” बताया, सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह वीडियो तेजी से चर्चा में आ गया, कई फैंस ने कहा कि यह अंदाज जान्हवी और शिखर के प्यार को दिखता है.

MORE NEWS