Live
Search
HomeVideosरेगिस्तान की गर्मी में Jasmine Sandlas का धमाका, क्या देखा है आपने नए गाने का तहलका?

रेगिस्तान की गर्मी में Jasmine Sandlas का धमाका, क्या देखा है आपने नए गाने का तहलका?

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: 2026-01-21 15:59:06

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री की स्टार जैस्मीन सैंडलस ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उन्हें 'गुलाबी क्वीन' क्यों कहा जाता है, अपने नए गाने में उन्होंने तपते रेगिस्तान को अपना स्टेज बनाया है, जहां रेत के बीच उनकी परफॉरमेंस ने आग लगा दी है, इस गाने में जैस्मीन का लुक जितना बोल्ड है, उनकी आवाज उतनी ही दमदार लग रही है, रिलीज होते ही यह गाना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर टॉप ट्रेंड में शामिल हो गया है.


Jasmine Sandlas New Song Desert Shoot: जैस्मीन सैंडलस (Jasmine Sandlas) एक बार फिर अपने नए गाने के साथ चर्चा में आ गई हैं और इस बार उन्होंने अपनी शूटिंग के लिए एक बहुत ही अलग जगह चुनी है, जैस्मीन ने अपने इस गाने की शूटिंग तपते हुए रेगिस्तान (Desert) में की है, जहां दूर-दूर तक सिर्फ रेत ही रेत नजर आ रही है, इस तपती गर्मी में भी जैस्मीन का स्वैग और उनका अंदाज जरा भी कम नहीं हुआ, उन्होंने रेत के टीलों पर खड़े होकर ऐसे जलवे बिखेरे हैं कि देखने वाले दंग रह गए, वीडियो में जैस्मीन का लुक बहुत ही स्टाइलिश और बोल्ड है, जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है, लोग इस बात की तारीफ कर रहे हैं कि जैस्मीन ने इतनी मुश्किल जगह पर इतनी खूबसूरती से शूटिंग पूरी की.

MORE NEWS

Post: रेगिस्तान की गर्मी में Jasmine Sandlas का धमाका, क्या देखा है आपने नए गाने का तहलका?