Live
Search
HomeVideosहद हो गई! छात्र सीधे गाइड से टीप रहे थे उत्तर, जीवाजी विवि की परीक्षा में ‘सामूहिक नकल’ का पर्दाफाश!

हद हो गई! छात्र सीधे गाइड से टीप रहे थे उत्तर, जीवाजी विवि की परीक्षा में ‘सामूहिक नकल’ का पर्दाफाश!

Written By: Sumaira Khan
Edited By: JP YADAV
Last Updated: 2025-12-19 13:17:47

Cheating Video 2025: जीवाजी विश्वविद्यालय के तहत भिंड जिले के मेहगांव स्थित शासकीय महाविद्यालय में बीएससी और बीएड की परीक्षाओं के दौरान सामूहिक नकल का एक शर्मनाक मामला सामने आया है, उड़नदस्ता टीम के औचक निरीक्षण में छात्रों के पास से बड़ी संख्या में गाइड, पर्चियां और मोबाइल फोन जब्त किए गए, जिससे परीक्षा केंद्र की व्यवस्था और गेट चेकिंग की घोर लापरवाही उजागर हुई.

Cheating Video 2025: जीवाजी विश्वविद्यालय (Jiwaji University) के अंतर्गत आने वाले भिंड जिले के मेहगांव स्थित शासकीय महाविद्यालय से एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है, बीएससी और बीएड पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान यहां खुलेआम सामूहिक नकल चल रही थी, लीड कॉलेज के प्राचार्य एवं उड़नदस्ता प्रभारी प्रो. रामअवधेश शर्मा की टीम द्वारा औचक निरीक्षण करने पर इस पूरे घोटाले का खुलासा हुआ

टीम के केंद्र में पहुंचते ही छात्रों और बाहरी लोगों में अफरा-तफरी मच गई, निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि छात्र धड़ल्ले से गाइड, नकल की पर्चियां और मोबाइल फोन का उपयोग कर रहे थे, कुछ छात्र तो सीधे गाइड से नकल करते पकड़े गए, सबसे गंभीर बात यह सामने आई कि परीक्षा केंद्र पर कोई गेट चेकिंग नहीं थी, और बाहरी लोग भी बेरोकटोक परीक्षा कक्षों के अंदर घूम रहे थे, जो परीक्षा नियमों का सीधा उल्लंघन है, इस खुलासे ने परीक्षा व्यवस्था की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं

MORE NEWS