जम्मू कश्मीर के गांदेरबल जिले में सामरिक रूप से महत्वपूर्ण जेड-मोड़ सुरंग के उद्घाटन के वास्ते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कश्मीर घाटी यात्रा से एक दिन पहले रविवार को सुरक्षाबलों ने सुरक्षा संबंधी चौकसी और क्षेत्र को अपने नियंत्रण में लेने की कवायद तेज कर दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती बढ़ा दी गई है और विभिन्न जिलों में महत्वपूर्ण चौराहों पर दर्जनों चौकियां स्थापित की गई हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि राष्ट्र-विरोधी तत्व खुलेआम घूम न सकें।