542
Kajol In Draped Gown: काजोल (Kajol) ने हाल ही में अपने नए ड्रेप्ड गाउन लुक से सबको चौंका दिया, इस ग्लैमरस अंदाज ने जिस तरह दिलों पर सीधा वार किया, उसने उनके फैंस को पूरी तरह दीवाना बना दिया, रेड कार्पेट पर उनका कॉन्फिडेंट अंदाज, स्मूद ड्रेपिंग, और शिमरी ग्लैम मेकअप ने पूरे लुक को और भी शानदार बना दिया, काजोल का यह मॉडर्न फिर भी एलीगेंट स्टाइल उनके फैशन एक्सपेरिमेंट और बोल्ड पर्सनालिटी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है, हर कोई उनके इस ग्लैम लुक की चर्चा कर रहा है और सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं.