Live
Search
HomeVideosएयरपोर्ट या फैशन रनवे? Kareena Kapoor के क्लासी अवतार ने उड़ाई नींदें, सादगी में भी लगा हॉटनेस का तड़का

एयरपोर्ट या फैशन रनवे? Kareena Kapoor के क्लासी अवतार ने उड़ाई नींदें, सादगी में भी लगा हॉटनेस का तड़का

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: December 23, 2025 16:17:32 IST

Kareena Kapoor Airport Classy Look: एयरपोर्ट पर अक्सर सितारे नजर आते हैं, लेकिन करीना कपूर (Kareena Kapoor) का हालिया लुक ऐसा था कि लोग पलभर के लिए भूल ही गए कि यह कोई फैशन रनवे नहीं बल्कि एयरपोर्ट है, करीना कपूर अपने क्लासी और कॉन्फिडेंट अंदाज में नजर आईं, जहां उनकी सादगी ही उनकी सबसे बड़ी ताकत बनकर सामने आई, सिंपल लेकिन परफेक्ट फिट आउटफिट, मिनिमल मेकअप, खुले बाल और उनका सिग्नेचर एटीट्यूड—सब कुछ इतना संतुलित था कि बिना किसी एक्स्ट्रा तामझाम के भी लुक में हॉटनेस का तड़का साफ नजर आया, करीना का यह अवतार एक बार फिर साबित करता है कि स्टाइल दिखाने के लिए ओवरड्रेस होना जरूरी नहीं, बल्कि कॉन्फिडेंस  ही सबसे बड़ा फैशन स्टेटमेंट होता है, एयरपोर्ट पर पैपराजी की नजरें उन पर टिक गईं और फैंस सोशल मीडिया पर उनके लुक की जमकर तारीफ करते दिखे.

Kareena Kapoor Airport Classy Look: एयरपोर्ट पर अक्सर सितारे नजर आते हैं, लेकिन करीना कपूर (Kareena Kapoor) का हालिया लुक ऐसा था कि लोग पलभर के लिए भूल ही गए कि यह कोई फैशन रनवे नहीं बल्कि एयरपोर्ट है, करीना कपूर अपने क्लासी और कॉन्फिडेंट अंदाज में नजर आईं, जहां उनकी सादगी ही उनकी सबसे बड़ी ताकत बनकर सामने आई, सिंपल लेकिन परफेक्ट फिट आउटफिट, मिनिमल मेकअप, खुले बाल और उनका सिग्नेचर एटीट्यूड—सब कुछ इतना संतुलित था कि बिना किसी एक्स्ट्रा तामझाम के भी लुक में हॉटनेस का तड़का साफ नजर आया, करीना का यह अवतार एक बार फिर साबित करता है कि स्टाइल दिखाने के लिए ओवरड्रेस होना जरूरी नहीं, बल्कि कॉन्फिडेंस  ही सबसे बड़ा फैशन स्टेटमेंट होता है, एयरपोर्ट पर पैपराजी की नजरें उन पर टिक गईं और फैंस सोशल मीडिया पर उनके लुक की जमकर तारीफ करते दिखे, किसी ने उन्हें “एवरग्रीन डीवा” कहा तो किसी ने लिखा कि सादगी में भी करीना का ग्लैमर कमाल का है, यह लुक न सिर्फ ट्रैवल फैशन के लिए इंस्पिरेशन बन गया, बल्कि यह भी दिखा गया कि करीना कपूर उम्र और ट्रेंड्स से ऊपर उठकर अपने क्लास और चार्म से हर बार लोगों की नींदें उड़ाने में कामयाब रहती हैं.

MORE NEWS