Kareena Kapoor Breaks Diet: बॉलीवुड की फिटनेस आइकन करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) उर्फ बेबो (Bebo) की डाइट आखिरकार बच्चों के फंक्शन में ढीली पड़ ही गई, हाल ही में एक क्यूट से किड्स फंक्शन के दौरान करीना अपने पसंदीदा देसी स्नैक समोसे उड़ाती नजर आईं, और इसी बीच करण जौहर (Karan Johar) ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया, करण ने इस मजेदार पल को अपने चिर-परिचित अंदाज में कैमरे में कैद कर लिया, जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, आमतौर पर अपनी स्ट्रिक्ट डाइट और हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए जानी जाने वाली बेबो का यह देसी अवतार फैंस को खूब पसंद आ रहा है, करीना भी बिना किसी झिझक के समोसे का मजा लेती दिखीं, मानो कह रही हों—कभी-कभी डाइट को ब्रेक देना भी जरूरी है, किड्स फंक्शन का माहौल, बच्चों की मस्ती और देसी खाने की खुशबू ने इस पल को और भी खास बना दिया.
20