Live
Search
HomeVideosरॉयल मरून साड़ी और माथे की बिंदी से Bebo ने लगाई आग, देखें ‘एवरग्रीन’ क्वीन का किलर लुक!

रॉयल मरून साड़ी और माथे की बिंदी से Bebo ने लगाई आग, देखें ‘एवरग्रीन’ क्वीन का किलर लुक!

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: 2026-01-28 19:01:10

करीना कपूर खान ने मरून मॉडर्न साड़ी और बिंदी के साथ अपना रॉयल 'मिसेज खान' लुक फ्लॉन्ट किया है, बेबो का यह एवरग्रीन और ग्रेसफुल अंदाज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.


Kareena Kapoor Khan Royal Look: बॉलीवुड की ‘बेगम’ करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने एक बार फिर अपने शाही अंदाज से लोगों  के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं,  हाल ही में करीना एक इवेंट में मरून रंग की मॉडर्न साड़ी पहनकर पहुंचीं, जिसमें उनका ‘मिसेज खान’ वाला रॉयल ग्रेस साफ झलक रहा था, बेबो ने इस मरून आउटफिट के साथ माथे पर एक बिंदी लगाकर अपने लुक में चार चांद लगा दिए, उनके इस ‘मॉडर्न-क्लासिक’ कॉम्बिनेशन ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, करीना का यह एवरग्रीन अवतार इतना ग्रेसफुल है कि आप उनकी तस्वीरों से नजरें नहीं हटा पाएंगे, मिनिमल ज्वेलरी और किलर एटीट्यूड के साथ करीना ने लुक पूरा किया.

MORE NEWS

More News