Kareena Kapoor Royal Draped Saree Look: बॉलीवुड की बेगम और फैशन क्वीन करीना कपूर खान (kareena Kapoor Khan) उर्फ ‘बेबो’ (Bebo) एक बार फिर अपने शाही अंदाज से सुर्खियों में हैं, हाल ही में सामने आई तस्वीरों में करीना ड्रेप्ड साड़ी में नजर आईं, जैसे ही उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आईं, फैन्स की धड़कनें तेज हो गईं, करीना की यह साड़ी न सिर्फ ट्रेडिशनल है बल्कि मॉडर्न टच के साथ स्टाइल की गई है परफेक्ट ड्रेपिंग, सॉफ्ट फैब्रिक ने उनके लुक को और भी रॉयल बना दिया, खुले बाल, न्यूड मेकअप और कॉन्फिडेंट बॉडी लैंग्वेज ने साबित कर दिया कि करीना क्यों आज भी बॉलीवुड की ट्रेंडसेटर क्वीन हैं, इस शाही लुक में करीना ने यह दिखा दिया कि फैशन लवर्स के लिए उनका यह लुक एक परफेक्ट इंस्पिरेशन है, जिसे शादी, फेस्टिवल या किसी खास मौके पर आसानी से रीक्रिएट किया जा सकता है.
5