Kareena Kapoor Success Secret: बॉलीवुड की ‘बेबो’ करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने हाल ही में अपनी कामयाबी को लेकर ऐसा खुलासा किया है, जिसने फैंस का दिल और जीत लिया, सालों से इंडस्ट्री में राज कर रहीं करीना से जब उनकी सफलता का राज पूछा गया, तो लोगों को किसी बड़े स्टार, गॉडफादर या स्ट्रैटेजी का नाम सुनने की उम्मीद थी, लेकिन करीना ने बेहद सादगी से कहा कि उन्होंने खुद ऐसा कुछ खास नहीं किया, जो कुछ भी है, वह सिर्फ और सिर्फ जनता के प्यार की वजह से है, करीना के मुताबिक, दर्शकों ने हर दौर में उन्हें अपनाया, उनकी फिल्मों को प्यार दिया और उनकी कमियों के बावजूद उन पर भरोसा बनाए रखा—यही उनकी सबसे बड़ी ताकत है, उन्होंने यह भी कहा कि एक एक्टर के लिए अवॉर्ड्स और शोहरत से ज्यादा जरूरी दर्शकों का भरोसा होता है, और वही उन्हें लगातार बेहतर करने की प्रेरणा देता है, करीना का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस उनकी ईमानदारी और विनम्रता की जमकर तारीफ कर रहे हैं, कहना गलत नहीं होगा कि बेबो की कामयाबी की असली वजह वही लोग हैं, जिन्होंने उन्हें दिल से अपनाया—यानी उनकी जनता.
29