Live
Search
HomeVideosKarnataka DGP डॉ. रामचंद्र राव ने ऑन ड्यूटी वर्दी में की गलत हरकत; महिलाओं के साथ…

Karnataka DGP डॉ. रामचंद्र राव ने ऑन ड्यूटी वर्दी में की गलत हरकत; महिलाओं के साथ…

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: 2026-01-20 18:41:47

कर्नाटक के DGP डॉ. रामचंद्र राव पर ड्यूटी के दौरान महिलाओं के साथ गलत व्यवहार करने के गंभीर आरोप लगे हैं, वर्दी में रहते हुए इस तरह की कथित हरकत ने प्रशासनिक रास्तों में खलबली मचा दी है मामले की गए,गंभीरता को देखते हुए जांच की मांग उठ रही है, फिलहाल डीजीपि को तत्काल तोर पर ससपेंड कर दिया गया है.


 IPS Officer Misbehavior Women: कर्नाटक पुलिस के वरिष्ठ IPS अधिकारी और DGP डॉ. रामचंद्र राव (Ramchandra Rao) एक बड़े विवाद में फंस गए हैं, उन पर आरोप लगा है कि उन्होंने ड्यूटी के दौरान वर्दी में रहते हुए महिलाओं के साथ अमर्यादित गलत व्यवहार किया है, सिविल राइट्स एनफोर्समेंट निदेशालय के महानिदेशक जैसे जिम्मेदार पद पर तैनात अधिकारी पर इस तरह के आरोप लगने से पुलिस महकमे की छवि पर सवाल खड़े हो रहे हैं, यह मामला तब सामने आया जब कुछ महिलाओं ने उनके व्यवहार को लेकर शिकायत दर्ज कराई, पहले इन बातो की पुष्टि नहीं हुई लेकिन सोशल मीडिया पर उनके महिलाओ के साथ गलत व्यवहार का वीडियो सामने आया और उन्हें तत्काल तोर पर ससपेंड कर दिया गया.

MORE NEWS

More News