Kashi Express Bomb Threat Mau Railway Station Alert: उत्तर प्रदेश (UP) के मऊ रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया जब काशी एक्सप्रेस ट्रेन को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की सूचना सामने आई, धमकी मिलते ही रेलवे प्रशासन और पुलिस महकमे में अफरा-तफरी मच गई, सूचना पर शहर कोतवाल अनिल सिंह (Anil Singh) भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, सुरक्षा के मद्देनजर स्टेशन पर मौजूद सभी यात्रियों को बाहर निकाल दिया गया, इसी दौरान स्टेशन परिसर में एक संदिग्ध बैग मिलने से सनसनी फैल गई, जिसे जान जोखिम में डालते हुए कोतवाल अनिल सिंह ने बाहर भिजवाया, फिलहाल बम स्क्वायड टीम संदिग्ध बैग की जांच कर रही है, बताया जा रहा है कि धमकी अज्ञात फोन कॉल के जरिए दी गई थी, पूरे मामले की रेलवे पुलिस और जिला पुलिस द्वारा गहन जांच की जा रही है.
55