Live
Search
HomeVideos‘क्यों देखूं भाई?’ बिग बॉस के सवाल पर Kashish Kapoor का ‘तगड़ा’ एटीट्यूड! करारा जवाब देकर उड़ाए सबके होश!

‘क्यों देखूं भाई?’ बिग बॉस के सवाल पर Kashish Kapoor का ‘तगड़ा’ एटीट्यूड! करारा जवाब देकर उड़ाए सबके होश!

Written By: Sumaira Khan
Last Updated: December 14, 2025 14:18:45 IST

Kashish Kapoor: मॉडल और अभिनेत्री कशिष कपूर ने पैपराजी के इस सवाल पर कि वह बिग बॉस का यह सीजन देख रही हैं या नहीं, सीधा जवाब दिया कि जब वह इस सीजन का हिस्सा नहीं हैं, तो उन्हें यह शो देखने की कोई खास जरूरत महसूस नहीं होती है, उनका यह बेबाक जवाब सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हुआ था

Kashish Kapoor: मॉडलिंग और सोशल मीडिया की दुनिया में जाना-माना चेहरा कशिष कपूर को जब पैपराजी ने घेरा और उनसे बिग बॉस के वर्तमान सीजन के बारे में राय पूछी, तो कशिष ने अपने चिर-परिचित अंदाज में बहुत ही स्पष्ट और करारा जवाब दिया

उन्होंने कहा, “जब मैं इस साल के सीजन में बिग बॉस की नहीं हूं, तो मैं क्यों देखूं भाई?” इस प्रतिक्रिया ने यह स्पष्ट कर दिया कि वह केवल तभी शो में रुचि रखती हैं जब वह स्वयं उसका हिस्सा हों, उनका यह जवाब उनकी बेबाकी को दर्शाता है और यह भी बताता है कि कई हस्तियां अपने प्रोजेक्ट्स या करियर से जुड़े हुए शो में ही अधिक रुचि लेती हैं, कशिष का यह सीधा और स्पष्ट बयान तुरंत वायरल हो गया, जिसे उनके प्रशंसकों ने उनकी ईमानदारी के रूप में सराहा

MORE NEWS