Live
Search
HomeVideosचुनाव से पहले खारघर में मिला नोटों से भरा बैग, मचा गया हड़कंप क्या वोटरों को फसाने की थी साजिश?

चुनाव से पहले खारघर में मिला नोटों से भरा बैग, मचा गया हड़कंप क्या वोटरों को फसाने की थी साजिश?

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: January 18, 2026 19:40:22 IST

खारघर सेक्टर 20 में चुनाव के दौरान भारी मात्रा में कैश से भरा बैग मिलने से प्रशासन अलर्ट पर है, पुलिस ने वोटरों को पैसे बांटने की आशंका के चलते अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है, बैग में किसी पार्टी का लिंक ना मिलने के कारण मामला फिलहाल रहस्यमयी बना हुआ है और पुलिस जांच जारी है.


 Navi Mumbai Police Election Cash Seizure Kharghar Sector 20: नवी मुंबई (Navi Mumbai) के खारघर सेक्टर 20 से एक बड़ी खबर सामने आयी, जहां पुलिस ने लावारिस हालत में पैसों से भरे बैग बरामद किए हैं, यह घटना BMC और स्थानीय निकाय चुनावों के मतदान के ठीक पहले की है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है, पुलिस को शक है कि इन पैसों का इस्तेमाल मतदाताओं को लालच देने या वोट खरीदने के लिए किया जाना था, हैरानी की बात यह है कि इन बैगों के साथ किसी भी राजनीतिक दल का कोई प्रचार पत्र (Leaflet) या झंडा नहीं मिला है, मामले की गंभीरता को देखते हुए खारघर पुलिस स्टेशन में अज्ञात संदिग्धों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय इनपुट्स के जरिए यह पता लगाने की कोशिश कर रही है.

MORE NEWS

 

Home > वीडियो > चुनाव से पहले खारघर में मिला नोटों से भरा बैग, मचा गया हड़कंप क्या वोटरों को फसाने की थी साजिश?

Archives

More News