Live
Search
HomeVideosमौन नहीं रहेगा कोलकाता! बांग्लादेशी अल्पसंख्यकों के हक के लिए निकाला विशाल मार्च, न्याय की मांग ने पकड़ी रफ्तार

मौन नहीं रहेगा कोलकाता! बांग्लादेशी अल्पसंख्यकों के हक के लिए निकाला विशाल मार्च, न्याय की मांग ने पकड़ी रफ्तार

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: December 21, 2025 21:31:15 IST

Kolkata Protest March Bangladesh Minority Rights: कोलकाता अब मौन रहने के मूड में नहीं है, बांग्लादेशी अल्पसंख्यकों के हक और न्याय की मांग को लेकर शहर की सड़कों पर एक विशाल मार्च निकाला गया, जिसने देखते ही देखते जनआंदोलन का रूप ले लिया, हाथों में तख्तियां, बैनर और आंखों में इंसाफ की उम्मीद लिए सैकड़ों लोग इस मार्च में शामिल हुए, प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही कथित हिंसा, भेदभाव और असुरक्षा पर गहरी चिंता जताते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय और भारतीय सरकार से हस्तक्षेप की मांग की, मार्च के दौरान “न्याय चाहिए”, “मानवाधिकार ज़िंदाबाद” और “अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करो” जैसे नारे गूंजते रहे, आयोजकों का कहना था कि यह मार्च सिर्फ विरोध नहीं, बल्कि पीड़ितों के साथ एकजुटता का प्रतीक है, शांतिपूर्ण तरीके से निकाले गए .

Kolkata Protest March Bangladesh Minority Rights: कोलकाता अब मौन रहने के मूड में नहीं है, बांग्लादेशी अल्पसंख्यकों के हक और न्याय की मांग को लेकर शहर की सड़कों पर एक विशाल मार्च निकाला गया, जिसने देखते ही देखते जनआंदोलन का रूप ले लिया, हाथों में तख्तियां, बैनर और आंखों में इंसाफ की उम्मीद लिए सैकड़ों लोग इस मार्च में शामिल हुए, प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही कथित हिंसा, भेदभाव और असुरक्षा पर गहरी चिंता जताते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय और भारतीय सरकार से हस्तक्षेप की मांग की, मार्च के दौरान “न्याय चाहिए”, “मानवाधिकार ज़िंदाबाद” और “अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करो” जैसे नारे गूंजते रहे, आयोजकों का कहना था कि यह मार्च सिर्फ विरोध नहीं, बल्कि पीड़ितों के साथ एकजुटता का प्रतीक है, शांतिपूर्ण तरीके से निकाले गए इस मार्च ने यह साफ संदेश दे दिया कि कोलकाता इंसाफ और मानवाधिकारों के मुद्दे पर चुप नहीं बैठेगा, जैसे-जैसे यह आवाज तेज हो रही है, वैसे-वैसे न्याय की मांग भी रफ्तार पकड़ती नजर आ रही है.

MORE NEWS