Kotputli Lakhi Mela 2026: राजस्थान की पावन धरा पर आस्था और श्रद्धा का एक ऐसा अद्भुत नज़ारा देखने को मिल रहा है, जिसने सबको हैरान कर दिया है, जयपुर से करीब 105 किलोमीटर दूर कोटपूतली के कुहाड़ा गांव में स्थित छापाला भैरूजी मंदिर में 30 जनवरी को आयोजित होने वाले लक्खी मेले के लिए रिकॉर्ड तोड़ तैयारियां चल रही हैं, इस मेले की सबसे खास बात तैयार होने वाला 651 क्विंटल (65,100 किलो) चूरमा है, यह आयोजन इतना बड़ा है कि यहां चूल्हे और कढ़ाइयां छोटी पड़ गई हैं, इस महाप्रसाद को तैयार करने के लिए JCB मशीनों, ट्रैक्टर-ट्रॉलियों और थ्रेशर का उपयोग किया जा रहा है, भारी मात्रा में आटे, घी और चीनी को मिलाने के लिए मशीनों का सहारा लिया जा रहा है ताकि 30 जनवरी को आने वाले लगभग ढाई लाख श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जा सके.
5