Live
Search
HomeVideosकृति सेनन को देख एयरपोर्ट स्टाफ ने किया ‘पागलपन’ वाला रिएक्शन! एक्ट्रेस ने दिखाया बड़ा दिल

कृति सेनन को देख एयरपोर्ट स्टाफ ने किया ‘पागलपन’ वाला रिएक्शन! एक्ट्रेस ने दिखाया बड़ा दिल

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: December 5, 2025 18:09:53 IST

Kriti Sanon At Airport: एयरपोर्ट पर जैसे ही कृति सेनन (Kriti Sanon) ने कदम रखा, स्टाफ का रिएक्शन देखकर हर कोई हैरान रह गया, उनकी एक झलक पाकर स्टाफ खुशी से ‘पागलपन’ जैसा एक्साइटमेंट दिखाने लगा, किसी ने जोर से मुस्कुराया, तो कोई कृति को देखकर खुशी में उछलने लगा, लेकिन सबसे खास था कृति सेनन का रिएक्शन—उन्होंने बेहद प्यारे और शांत अंदाज में सभी का अभिवादन किया.

Kriti Sanon At Airport: एयरपोर्ट पर जैसे ही कृति सेनन (Kriti Sanon) ने कदम रखा, स्टाफ का रिएक्शन देखकर हर कोई हैरान रह गया, उनकी एक झलक पाकर स्टाफ खुशी से ‘पागलपन’ जैसा एक्साइटमेंट दिखाने लगा, किसी ने जोर से मुस्कुराया, तो कोई कृति को देखकर खुशी में उछलने लगा, लेकिन सबसे खास था कृति सेनन का रिएक्शन—उन्होंने बेहद प्यारे और शांत अंदाज में सभी का अभिवादन किया, हाथ जोड़कर धन्यवाद कहा और फोटो खिंचवाने के लिए भी समय निकाला, लोगों ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब शेयर करते हुए लिखा—“कृति का दिल सच में बड़ा है, इतनी सादगी आज के दौर में कम ही दिखती है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?