Live
Search
HomeVideosSister Goal: सुपरस्टार होकर भी नहीं भूलीं फर्ज, छोटी बहन नूपुर सेनन के लिए कृति सेनन ने कैमरे के सामने किया ये नेक काम!

Sister Goal: सुपरस्टार होकर भी नहीं भूलीं फर्ज, छोटी बहन नूपुर सेनन के लिए कृति सेनन ने कैमरे के सामने किया ये नेक काम!

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: January 14, 2026 02:48:34 IST

कृति सेनन (Kriti Sanon) ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह अपनी बहन नूपुर सेनन (Nupur Sanon) की सबसे बड़ी सपोर्ट सिस्टम हैं, जब नूपुर अपने रिसेप्शन में पोज देने से पहले कृति को नुपुर की ड्रेस ठीक करते देखा गया, बहनों के बीच के इस खूबसूरत और निस्वार्थ प्यार के वीडियो को इंटरनेट पर 'परफेक्ट सिस्टर गोल्स' बताया जा रहा है.


Kriti Sanon Nupur Sanon Sister Goals: बॉलीवुड सुपरस्टार कृति सेनन (Kriti Sanon) और उनकी छोटी बहन नूपुर सेनन (Nupur Sanon) के रिसेप्शन पर साथ नजर आईं, इवेंट के दौरान जब नुपुर पैपराज्जी के सामने पोज देने जा रही थीं, तब उनकी ड्रेस थोड़ी अव्यवस्थित हो गई थी, बिना एक पल गंवाए, कृति ने कैमरे की परवाह किए बिना अपनी बहन की ड्रेस को सही किया और उन्हें परफेक्ट पोज देने में मदद की, कृति का यह केयरिंग अंदाज कैमरे में कैद हो गया, सोशल मीडिया पर लोग कृति की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं कि कैसे वह एक बड़ी बहन होने का फर्ज बखूबी निभाती हैं.

MORE NEWS

नियासिनमाइड कैसे लगाएं? हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए जानें सही तरीका मकर संक्रांति के दिन किन चीजों का दान करना होता है शुभ क्यों 4 दिन मनाया जाता है पोंगल का त्योहार? क्या आपने मानुषी छिल्लर का साड़ी में संस्कारी लुक देखा? सनस्क्रीन को डेली स्किन केयर रूटीन में शामिल करने के कारण