Krystle D’Souza Bold Look Outfit: टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा क्रिस्टल डिसूजा (Krystle D’Souza) हाल ही में एक इवेंट में अपने स्टाइलिश और बोल्ड लुक को लेकर चर्चा में आ गईं, इस खास मौके पर उन्होंने ऐसा आउटफिट पहना, जिसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया, उनके कपड़ों का डिजाइन मॉडर्न था और फिटिंग इतनी परफेक्ट थी कि उनका हुस्न और साफ नजर आ रहा था, क्रिस्टल ने अपने लुक को हल्के मेकअप, बालों के एलिगेंट स्टाइल और अपनी ब्यूटी के साथ पूरा किया, जिससे उनका ओवरऑल स्टाइल और भी शानदार लग रहा था, इवेंट में मौजूद लोग और सोशल मीडिया यूजर्स उनके इस लुक की जमकर तारीफ करते नजर आए, फैंस का कहना है कि क्रिस्टल हर बार कुछ नया और अलग ट्राय करती हैं और इस बार भी उन्होंने फैशन के मामले में सभी को इंप्रेस कर दिया.
8