Bigg Boss19 Neelam And Kunicka At Party: बिग्ग बॉस की ‘राजमाता’ के नाम से मशहूर अभिनेत्री कुनिका सदानंद(Kunickaa Sadanand) एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई विवाद नहीं बल्कि उनका देसी और मस्ती भरा अंदाज है, हाल ही में एक ग्लैमरस पार्टी के दौरान कुनिका और अभिनेत्री नीलम गिरी(Neelam Giri) की जोड़ी ने ऐसा रंग जमाया कि वहां मौजूद हर शख्स हैरान रह गया, पार्टी में अचानक भोजपुरी गानों की धुन बजने लगी और फिर क्या था—कुनिका और नीलम ने बिना किसी झिझक के डांस फ्लोर संभाल लिया, दोनों अभिनेत्रियों ने भोजपुरी गानों पर जमकर ठुमके लगाए और अपने एक्सप्रेशंस व एनर्जी से माहौल को पूरी तरह जीवंत कर दिया, आमतौर पर सॉफिस्टिकेटेड और रॉयल अंदाज में दिखने वाली कुनिका का यह देसी अवतार फैंस को खूब भा रहा है, वहीं नीलम भी पूरे जोश के साथ उनका साथ देती नजर आईं.
22