Little Girl Sets Stage In Fire: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक छोटी सी बच्ची का वीडियो तहलका मचा रहा है, जिसने अपने डांस से सभी को हैरान कर दिया है, पटियाला सूट पहनकर जब उसने स्टेज पर कदम रखा, तो उसके ठुमकों और ग्रेसफुल मूव्स ने जैसे हर किसी का ध्यान खींच लिया, मासूमियत और टैलेंट का ऐसा अद्भुत मेल देखने को मिला कि लोग हैरानी में पड़ गए कि क्या यह बच्ची है या डांस की जादूगरनी, उसके एनर्जेटिक स्टेप्स, परफेक्ट टाइमिंग और कॉन्फिडेंस ने सोशल मीडिया पर वीडियो को वायरल कर दिया, दर्शक उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे और कई लोग मजाक में कह रहे हैं कि अगर इतनी छोटी उम्र में इतनी प्रतिभा है, तो इंडस्ट्री में आने वाले बड़े डांसर भी फिक्रमंद हो जाएं, इस वीडियो ने साबित कर दिया कि डांस के जादू का कोई उम्र में बंधन नहीं होता.
22