Live
Search
HomeVideosदिल्ली से गोवा तक Luthra Brothers की शामत! कोर्ट में हुई पेशी, 48 घंटे की रिमांड में खुलेगी ‘आग’ की फाइल

दिल्ली से गोवा तक Luthra Brothers की शामत! कोर्ट में हुई पेशी, 48 घंटे की रिमांड में खुलेगी ‘आग’ की फाइल

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: December 18, 2025 16:50:42 IST

Luthra Brothers Arrest 48 Hours Remand: दिल्ली से गोवा तक फैले लूथरा ब्रदर्स (Luthra Brothers) के नेटवर्क पर अब कानून का शिकंजा कसता नजर आ रहा है, लंबे समय से जांच एजेंसियों की रडार पर चल रहे इस मामले में आखिरकार कोर्ट में पेशी हुई, जहां दोनों आरोपियों को 48 घंटे की रिमांड पर भेज दिया गया, माना जा रहा है कि इन दो दिनों की पूछताछ में ‘आग’ नाम की जिस फाइल का जिक्र लगातार सामने आ रहा था, उससे जुड़े कई बड़े खुलासे हो सकते हैं, जांच अधिकारियों के मुताबिक, यह फाइल सिर्फ एक दस्तावेज नहीं बल्कि ऐसे लेन-देन, संपर्कों और फैसलों की कड़ी है, जो दिल्ली से गोवा तक फैले पूरे मामले की परतें खोल सकती है, कोर्ट में सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने रिमांड की जरूरत बताते हुए कहा कि डिजिटल सबूत, कॉल रिकॉर्ड्स और फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन को आपस में जोड़ना अभी बाकी है, वहीं Luthra Brothers की ओर से कानूनी बचाव की कोशिशें भी तेज हैं, लेकिन जांच की दिशा और रफ्तार को देखते हुए आने वाले दिन उनके लिए बेहद अहम माने जा रहे हैं.

Luthra Brothers Arrest 48 Hours Remand: दिल्ली से गोवा तक फैले लूथरा ब्रदर्स (Luthra Brothers) के नेटवर्क पर अब कानून का शिकंजा कसता नजर आ रहा है, लंबे समय से जांच एजेंसियों की रडार पर चल रहे इस मामले में आखिरकार कोर्ट में पेशी हुई, जहां दोनों आरोपियों को 48 घंटे की रिमांड पर भेज दिया गया, माना जा रहा है कि इन दो दिनों की पूछताछ में ‘आग’ नाम की जिस फाइल का जिक्र लगातार सामने आ रहा था, उससे जुड़े कई बड़े खुलासे हो सकते हैं, जांच अधिकारियों के मुताबिक, यह फाइल सिर्फ एक दस्तावेज नहीं बल्कि ऐसे लेन-देन, संपर्कों और फैसलों की कड़ी है, जो दिल्ली से गोवा तक फैले पूरे मामले की परतें खोल सकती है, कोर्ट में सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने रिमांड की जरूरत बताते हुए कहा कि डिजिटल सबूत, कॉल रिकॉर्ड्स और फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन को आपस में जोड़ना अभी बाकी है, वहीं Luthra Brothers की ओर से कानूनी बचाव की कोशिशें भी तेज हैं, लेकिन जांच की दिशा और रफ्तार को देखते हुए आने वाले दिन उनके लिए बेहद अहम माने जा रहे हैं, अब सबकी नजरें इसी बात पर टिकी हैं कि 48 घंटे की रिमांड में कौन-कौन से राज सामने आते हैं और ‘आग’ की फाइल कितनी दूर तक असर डालती है.

MORE NEWS