Madhuri Dixit Blue Saree Timeless Glamorous: माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनका स्वैग और ग्लैमर वक़्त के साथ कभी फीका नहीं पड़ता, ब्लू साड़ी में उनका ‘टाइमलेस्स’ अंदाज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, उनके स्टाइलिश पोज, परफेक्ट ड्रेपिंग और ग्रेसफुल एक्सप्रेशन ने फैंस को दीवाना बना दिया, लोग उनकी साड़ी का हुस्न और उनकी खूबसरती दोनों लाजवाब होते है, हल्का मेकअप और एक्सप्रेशंससे भरे अंदाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं, माधुरी के इस लुक ने यह साबित कर दिया कि सादगी, स्टाइल और खूबसूरती मिलकर ही असली फैशन स्टेटमेंट बनाते हैं, उनके इस ग्लैमरस अंदाज को देखकर फैंस ने कमेंट्स में लिखा कि यह स्वैग कभी पुराना नहीं होता.
179