Live
Search
HomeVideos2026 में माघ मेले के लिए तैयार हुआ Prayagraj, संगम की लहरों पर दिखेगा देवी-देवताओं का रूप!

2026 में माघ मेले के लिए तैयार हुआ Prayagraj, संगम की लहरों पर दिखेगा देवी-देवताओं का रूप!

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: January 2, 2026 16:47:09 IST

Magh Mela 2026 Sangam Snan: Prayagrajबस एक दिन बाद शुरू होगा सनातन का महापर्व, प्रयागराज (Prayagraj) में आस्था और श्रद्धा से भरा माघ मेला 3 जनवरी 2026 से शुरू हो रहा है और यह 15 फरवरी 2026 तक चलेगा, यह माघ मास का पवित्र आयोजन हर साल होता है और इस बार भी लाखों श्रद्धालु गंगा-यमुना-सरस्वती के त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान, साधना, पूजा और भक्ति के लिए एकत्र होंगे, इस आयोजन को सनातन धर्म में अत्यंत पुण्यकारी माना जाता है, क्योंकि मान्यता है कि माघ मास में संगम में डुबकी लगाने से पापों का नाश होता है और आत्मा को शुद्धि मिलती है,  मेले की शुरुआत पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर 3 जनवरी को होगी, जिस दिन पहले प्रमुख स्नान का आयोजन होगा। इसके बाद प्रमुख स्नान जैसे मकर संक्रांति (14 जनवरी), मौनी अमावस्या (18 जनवरी), बसंत पंचमी (23 जनवरी), माघी पूर्णिमा (1 फरवरी) और महाशिवरात्रि (15 फरवरी) जैसे दिन मनाए जाते हैं जिनमें विशेष पवित्र फल की मान्यता रहती है.


Magh Mela 2026 Sangam Snan: Prayagrajबस एक दिन बाद शुरू होगा सनातन का महापर्व, प्रयागराज (Prayagraj) में आस्था और श्रद्धा से भरा माघ मेला 3 जनवरी 2026 से शुरू हो रहा है और यह 15 फरवरी 2026 तक चलेगा, यह माघ मास का पवित्र आयोजन हर साल होता है और इस बार भी लाखों श्रद्धालु गंगा-यमुना-सरस्वती के त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान, साधना, पूजा और भक्ति के लिए एकत्र होंगे, इस आयोजन को सनातन धर्म में अत्यंत पुण्यकारी माना जाता है, क्योंकि मान्यता है कि माघ मास में संगम में डुबकी लगाने से पापों का नाश होता है और आत्मा को शुद्धि मिलती है,  मेले की शुरुआत पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर 3 जनवरी को होगी, जिस दिन पहले प्रमुख स्नान का आयोजन होगा। इसके बाद प्रमुख स्नान जैसे मकर संक्रांति (14 जनवरी), मौनी अमावस्या (18 जनवरी), बसंत पंचमी (23 जनवरी), माघी पूर्णिमा (1 फरवरी) और महाशिवरात्रि (15 फरवरी) जैसे दिन मनाए जाते हैं जिनमें विशेष पवित्र फल की मान्यता रहती है, इस 44-दिन के महापर्व में श्रद्धालु संगम की लहरों पर देवी-देवताओं का रूप देखते हुए आस्था की गहराई में डूबेंगे और संगम तट पर भक्ति-भाव का यह अद्भुत सागर दिखाई देगा, तैयारियों के तहत रेलवे, ट्रैफिक नियंत्रण, सुरक्षा, स्वास्थ्य और सुविधाओं का पूरा इंतजाम किया गया है ताकि हर श्रद्धालु सुरक्षित और सुगमता से मेला अनुभव कर सके.

MORE NEWS

 

Home > वीडियो > 2026 में माघ मेले के लिए तैयार हुआ Prayagraj, संगम की लहरों पर दिखेगा देवी-देवताओं का रूप!

Archives

More News