Live
Search
HomeVideosफैशन इवेंट में Mahira Sharma को लगा झटका! ट्रोलर्स ने किया बॉडी-शेम, एक्ट्रेस की ‘खूबसूरती’ पर उठे सवाल

फैशन इवेंट में Mahira Sharma को लगा झटका! ट्रोलर्स ने किया बॉडी-शेम, एक्ट्रेस की ‘खूबसूरती’ पर उठे सवाल

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: December 11, 2025 17:41:26 IST

Mahira Sharma In Fashion Event: फैशन इवेंट में जब महिरा शर्मा (Mahira Sharma) ने अपना स्टाइलिश लुक फ्लॉन्ट किया, तो हर किसी की नजर उन पर टिक गई, लेकिन इस शाइनिंग मोमेंट के बीच उन्हें एक अप्रिय झटका भी लगा, कुछ ट्रोलर्स ने उनकी बॉडी को लेकर भद्दे कमेंट्स किए और उनकी खूबसूरती पर सवाल उठाने की कोशिश की, इसके बावजूद महिरा ने पूरी शालीनता और कॉन्फिडेंस के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

 Mahira Sharma In Fashion Event: फैशन इवेंट में जब महिरा शर्मा (Mahira Sharma) ने अपना स्टाइलिश लुक फ्लॉन्ट किया, तो हर किसी की नजर उन पर टिक गई, लेकिन इस शाइनिंग मोमेंट के बीच उन्हें एक अप्रिय झटका भी लगा, कुछ ट्रोलर्स ने उनकी बॉडी को लेकर भद्दे कमेंट्स किए और उनकी खूबसूरती पर सवाल उठाने की कोशिश की, इसके बावजूद महिरा ने पूरी शालीनता और कॉन्फिडेंस के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, फैन्स और कई सेलेब्स ने भी ट्रोलिंग का विरोध करते हुए महिरा का समर्थन किया और कहा कि असली खूबसूरती  कॉन्फिडेंस में होती है, न कि ट्रोलर्स की सोच में। यह घटना फिर एक बार सोशल मीडिया पर बॉडी-शेमिंग जैसे मुद्दे को सामने लाती है.

MORE NEWS