Mahira Sharma Saree Look: टीवी और पंजाबी इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) एक बार फिर अपने खूबसूरत अंदाज को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं, हाल ही में सामने आई उनकी तस्वीरों में माहिरा साड़ी अवतार में नजर आ रही हैं, जिसमें उनकी सादगी और ग्लैमर का परफेक्ट मेल देखने को मिल रहा है, हल्की साड़ी, परफेक्ट ड्रेपिंग और एलिगेंट ब्लाउज ने उनकी खूबसूरती को और भी निखार दिया है, मिनिमल मेकअप और कातिलाना अदाओं के साथ माहिरा ने ऐसा लुक कैरी किया कि फैंस की नजरें उन पर से हट ही नहीं पा रहीं, सोशल मीडिया पर उनकी इन तस्वीरों ने आग लगा दी है और चाहने वाले लगातार कमेंट्स में उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं, किसी ने उन्हें “बेहद हसीन” कहा तो कोई उनके इस देसी अवतार पर फिदा हो गया, माहिरा शर्मा का यह साड़ी लुक एक बार फिर बता रहा है की ट्रेडिशनल आउटफिट में भी उतनी ही स्टनिंग लगती हैं जितनी मॉडर्न अंदाज में.
5