349
Malaika Arora Spotted At Airport: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) एक बार फिर सुर्खियों में हैं, जैसे ही उनके बॉयफ्रेंड एयरपोर्ट पहुंचे, मलाइका को तुरंत वहां स्पॉट किया गया और बस यहीं से शुरू हुआ चर्चा का तूफान, कयास लगने लगे कि क्या दोनों का यह ‘रूम्ड लव’ अब परमानेंट होने वाला है? मलाइका का सिंपल लेकिन ग्लैमर से भरा एयरपोर्ट लुक और उनकी बॉडी लैंग्वेज ने इंटरनेट पर नई बहस छेड़ दी है, पैपराजी के कैमरों ने दोनों के एंट्री के हर सेकंड को कैद किया और वीडियोज सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गए, फैंस कह रहे हैं—अब तो ऑफिशल लग रहा है.
You Might Be Interested In