315
Malaika Arora: अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) एक कार्यक्रम में एक बेहद छोटी और सादी ब्लैक ड्रेस में दिखाई दीं, उनकी पोशाक की सादगी और उसकी कम लंबाई ने सोशल मीडिया पर लोगों को मजाक बनाने का भरपूर मौका दे दिया, लोगों ने मजाकिया तौर पर कहा कि ड्रेस इतनी प्लेन थी कि इसे बैकग्राउंड समझा गया, और कुछ यूजर्स ने इसे खाली कैनवस तक कह डाला, जिसके चलते यह खबर वायरल हो गई.