बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर बन गई हैं. उन्होंने शुक्रवार को प्रयागराज में संगम तट पर पिंडदान किया. अब वह यामाई ममता नंद गिरि कहलाएंगी. उनका सिर्फ पट्टाभिषेक रह गया है. 53 साल की ममता आज सुबह ही महाकुंभ में किन्नर अखाड़ा पहुंची थीं. उन्होंने किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया. लेकिन वो महामंडलेश्वर बनी कैसे, कितने साल तप किया? इस बारे में उन्होंने खुद बताया.