Live
Search
HomeVideosकजिन PC की ‘सस्ती कॉपी’ बनीं Mannara Chopra? ओवरएक्टिंग और हंसी का मजाक उड़ाते हुए भड़के नेटिजन्स!

कजिन PC की ‘सस्ती कॉपी’ बनीं Mannara Chopra? ओवरएक्टिंग और हंसी का मजाक उड़ाते हुए भड़के नेटिजन्स!

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: 2026-01-27 19:31:28

मन्नारा चोपड़ा एक बार फिर सोशल मीडिया के निशाने पर आ गई हैं, हाल ही में एक इवेंट के दौरान उनकी हंसी और बात करने के अंदाज को देखकर लोगों ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर दिया, यूजर्स का कहना है कि मन्नारा अपनी सक्सेसफुल कजिन प्रियंका चोपड़ा की नकल करने की कोशिश कर रही हैं, जो काफी 'फेक' लग रहा है.


Mannara Chopra Trolled: बॉलीवुड और रियलिटी शो स्टार मन्नारा चोपड़ा (Manara Chopra) के लिए लाइमलाइट में रहना कोई नई बात नहीं है, लेकिन इस बार वजह काफी कड़वी है, सोशल मीडिया पर मन्नारा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनका हंसने का तरीका लोगों को रास नहीं आया, नेटिजन्स ने उन्हें आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह अपनी ग्लोबल स्टार कजिन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की कॉपी कर रही हैं, कमेंट्स की बाढ़ आ गई है जहां लोग उन्हें ‘ओवरएक्टिंग की दुकान’ और ‘नकली’ बता रहे हैं, यह पहली बार नहीं है जब मन्नारा की तुलना प्रियंका से हुई है, लेकिन इस बार उनकी हंसी ने इंटरनेट पर एक नई बहस छेड़ दी है.

MORE NEWS