Messi Ambani Worship: अर्जेंटीना के शेर कहे जाने वाले फुटबॉल के महान खिलाड़ी लियोनेल मेसी( Lionel Messi) जब भारतीय संस्कृति और आस्था के रंग में रंगे नजर आए, तो यह पल खास बन गया, मुंबई में शेरावाली माता के दर पर आयोजित पूजा के दौरान उद्योगपति मुकेश अंबानी के परिवार के साथ मेसी की मौजूदगी ने सभी का ध्यान खींच लिया, पूजा के वातावरण में भक्ति, श्रद्धा और उत्साह साफ झलक रहा था, जहां ‘जय माता दी’ के जयकारों के बीच मेसी ने भारतीय परंपराओं का सम्मान करते हुए पूजा में भाग लिया, शेरावाली माता के दरबार में विश्व फुटबॉल के दिग्गज और भारत के प्रमुख उद्योगपति परिवार का यह संगम आस्था और वैश्विक खेल भावना का अनोखा प्रतीक बना, मेसी का यह रूप भारतीय प्रशंसकों के लिए भावनात्मक क्षण था, जहां खेल की सीमाएं टूटकर संस्कृति और विश्वास से जुड़ती दिखीं.
38