Live
Search
HomeVideosमहादेव की गोद में ‘हनुमान’ का बसेरा! शिव मंदिर में शिवलिंग से लिपटकर सोता दिखा बंदर, देखें वीडियो

महादेव की गोद में ‘हनुमान’ का बसेरा! शिव मंदिर में शिवलिंग से लिपटकर सोता दिखा बंदर, देखें वीडियो

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: December 24, 2025 01:58:02 IST

Monkey Sleeping On Shiv ji Lap: शिवभक्ति और आस्था से जुड़ा एक बेहद भावुक कर देने वाला दृश्य इन दिनों लोगों के दिलों को छू रहा है, एक शिव मंदिर से सामने आए वीडियो में देखा गया कि एक बंदर शिवलिंग से लिपटकर ठीक उसी तरह सो रहा है, जैसे कोई बालक महादेव की गोद में सुकून पा रहा हो, मंदिर के गर्भगृह में मौजूद यह दृश्य देखकर श्रद्धालु भी कुछ पल के लिए भावुक हो गए, लोगों का मानना है कि यह कोई साधारण घटना नहीं, बल्कि हनुमान जी की महादेव के प्रति अटूट भक्ति का प्रतीक है, क्योंकि शास्त्रों में हनुमान को शिव का अंश माना गया है, वीडियो में बंदर पूरी शांति के साथ शिवलिंग से सटा हुआ दिखाई देता है, मानो उसे वहां पूर्ण सुरक्षा और अपनापन महसूस हो रहा हो, मंदिर परिसर में मौजूद पुजारियों और भक्तों ने बिना किसी व्यवधान के उसे वहीं रहने दिया.

Monkey Sleeping On Shiv ji Lap: शिवभक्ति और आस्था से जुड़ा एक बेहद भावुक कर देने वाला दृश्य इन दिनों लोगों के दिलों को छू रहा है, एक शिव मंदिर से सामने आए वीडियो में देखा गया कि एक बंदर शिवलिंग से लिपटकर ठीक उसी तरह सो रहा है, जैसे कोई बालक महादेव की गोद में सुकून पा रहा हो, मंदिर के गर्भगृह में मौजूद यह दृश्य देखकर श्रद्धालु भी कुछ पल के लिए भावुक हो गए, लोगों का मानना है कि यह कोई साधारण घटना नहीं, बल्कि हनुमान जी की महादेव के प्रति अटूट भक्ति का प्रतीक है, क्योंकि शास्त्रों में हनुमान को शिव का अंश माना गया है, वीडियो में बंदर पूरी शांति के साथ शिवलिंग से सटा हुआ दिखाई देता है, मानो उसे वहां पूर्ण सुरक्षा और अपनापन महसूस हो रहा हो, मंदिर परिसर में मौजूद पुजारियों और भक्तों ने बिना किसी व्यवधान के उसे वहीं रहने दिया, यह दृश्य सोशल मीडिया पर तेजी से चर्चा में है और लोग इसे कलयुग में भी जीवित आस्था और विश्वास का उदाहरण बता रहे हैं। कई यूजर्स इसे “महादेव की गोद में हनुमान का बसेरा” कहकर साझा कर रहे हैं, तो कुछ इसे प्रकृति और ईश्वर के बीच गहरे संबंध का संकेत मान रहे हैं.

MORE NEWS