Baby Cobra: सांप का नाम लेते ही सभी के चेहरे पर डर नजर आता है, लेकिन वहीं सांप से जुड़ी (more than 10 baby cobra) कोई वीडियो देखने को मिल जाएं ते बड़े मौज से देखते है. ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखने को मिलते है . हाल ही में एक वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते है कि घर की छत के नीचे से अचानक 10 से ज्यादा बेबी कोबरा निकलते हुए नजर आ रहे हैं. ये नजारा इतना हैरान करने वाला है कि देखने वालों की सांसें थम गई. लोग हैरानी से पूछ रहे हैं-इतने सारे सांप एक साथ कैसे निकल आए? वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स इसे अब तक का सबसे अनोखा और डरावना सीन बता रहे हैं.
272