146
Unity In India: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने लोगों का दिल जीत लिया है, इसमें एक मुस्लिम बच्चे साधु के सामने हाथ जोड़कर सम्मान प्रकट करते हैं और उसे अपनी छोटी-छोटी बचत भेंट के रूप में देते हैं, मासूमियत से भरा यह दृश्य न सिर्फ दिल को छू जाता है बल्कि ‘नफरत’ को मात देकर असली ‘एकता’ की मिसाल पेश करता है, बच्चों की इस मानवता और सद्भावना ने लाखों लोगों को भावुक कर दिया, वीडियो पर लोग लिख रहे हैं—“यही है असली भारत,जहां प्यार बांटा जाता है, नफरत नहीं.
You Might Be Interested In