बुलढाणा जिले के बोंडगांव, कालवड़ और हिंगना गांवों के स्थानीय लोगों ने एक ‘रहस्यमय’ बीमारी होने का दावा किया है. उनका कहना है कि इस बीमारी के चलते केवल तीन दिनों के भीतर लोग गंजे हो रहे हैं. ग्रामीणों की मानें तो लगभग हर पीड़ित को ये बीमारी एक ही पैटर्न से गंजा कर रही है.