Naagin Fame Sudha Chandran: नागिन फेम सुधा चंद्रन (Sudha Chandran ) एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं, लेकिन इस बार वजह उनका कोई टीवी शो नहीं बल्कि माता के मंदिर में दिखी उनकी बदली काया और भक्ति से भरा रूप, हाल ही में सुधा चंद्रन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह माता के मंदिर में पूरे श्रद्धा भाव से पूजा करती नजर आ रही हैं, वीडियो में उनका अंदाज इतना भावुक और आस्था से भरा हुआ था कि लोगों को लगा मानो वह किसी किरदार में नहीं बल्कि साक्षात देवी भक्ति में लीन हैं, मंदिर में उन्होंने जिस तरह से माता के सामने नतमस्तक होकर प्रार्थना की, उसे देखकर कई लोगों ने कमेंट किया— “कलयुग में साक्षात दर्शन हो गए” सुधा चंद्रन की सादगी, बदला हुआ शांत चेहरा देखकर फैंस हैरान रह गए, कुछ लोगों ने उनकी तुलना देवी के रूप से तक कर दी, तो कुछ ने कहा कि इतनी सच्ची भक्ति आज के समय में कम ही देखने को मिलती है.
45