Live
Search
HomeVideosनाना की नाराजगी: 90 मिनट की देरी और एक ‘धमाकेदार’ वॉकआउट! ‘O Romeo’ ट्रेलर लॉन्च पर हाई-वोल्टेज ड्रामा!

नाना की नाराजगी: 90 मिनट की देरी और एक ‘धमाकेदार’ वॉकआउट! ‘O Romeo’ ट्रेलर लॉन्च पर हाई-वोल्टेज ड्रामा!

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: 2026-01-23 16:18:12

फिल्म 'O Romeo' के ट्रेलर लॉन्च पर नाना पाटेकर शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी की 90 मिनट की देरी से नाराज होकर इवेंट से वॉकआउट कर गए, नाना की इस 'पंक्चुअलिटी' ने इंटरनेट पर बहस छेड़ दी है कि क्या बड़े स्टार्स को समय की कदर नहीं होती.


Nana Patekar walkout O Romeo Launch: मुंबई में विशाल भारद्वाज की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘O Romeo’ के ट्रेलर लॉन्च पर उस वक्त सन्नाटा पसर गया, जब दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर (Nana Patekar) गुस्से में इवेंट छोड़कर चले गए,  चश्मदीदों के मुताबिक, नाना पाटेकर तय समय (दोपहर 12 बजे) पर पहुंच गए थे, लेकिन फिल्म के लीड स्टार्स शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) करीब डेढ़ घंटे की देरी से आए. 75 वर्षीय अभिनेता ने लगभग 60-90 मिनट तक इंतजार किया, लेकिन जैसे ही शाहिद और तृप्ति ने वेन्यू में कदम रखा, नाना पाटेकर अपनी घड़ी की ओर इशारा करते हुए वहां से निकल गए, आयोजकों ने उन्हें रोकने की काफी कोशिश की, लेकिन अनुशासन के पक्के नाना ने दो-टूक कह दिया, एक घंटा मुझे वेट करवाया, अब मैं जा रहा हूं हालांकि, निर्देशक विशाल भारद्वाज ने बाद में स्थिति को संभालते हुए इसे नाना का ‘सिग्नेचर स्टाइल’ बताया.

MORE NEWS

More News