Live
Search
HomeVideosNavjot Kaur बरसीं मनाली की वादियों में: Sidhu Paaji को सरेआम लताड़ा कहा ’40’ साल से झेल रही हूं

Navjot Kaur बरसीं मनाली की वादियों में: Sidhu Paaji को सरेआम लताड़ा कहा ’40’ साल से झेल रही हूं

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: January 1, 2026 16:19:26 IST

Navjot Kaur Statement On Sidhu Paaji At Manali: मनाली की खूबसूरत वादियों में उस वक्त माहौल गरमा गया, जब नवजोत कौर (Navjot Kaur) ने सबके सामने सिद्धू पाजी (Sidhu Paaji) पर खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की शांत और सुकून भरे हिल स्टेशन में नवजोत कौर का यह तीखा अंदाज लोगों के लिए हैरान करने वाला रहा, उन्होंने बिना किसी लाग-लपेट के कहा कि वह पिछले 40 सालों से सब कुछ झेल रही हैं, और अब चुप रहने का वक्त खत्म हो चुका है,नवजोत कौर की यह भावुक लेकिन सख्त प्रतिक्रिया साफ तौर पर उनके अंदर लंबे समय से दबे दर्द को बताता है जैसे की वो और लड़कियों पर शायरी देते है और अपनी बीवी की कोई तारीफ नहीं करते.


Navjot Kaur Statement On Sidhu Paaji At Manali: मनाली की खूबसूरत वादियों में उस वक्त माहौल गरमा गया, जब नवजोत कौर (Navjot Kaur) ने सबके सामने सिद्धू पाजी (Sidhu Paaji) पर खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की शांत और सुकून भरे हिल स्टेशन में नवजोत कौर का यह तीखा अंदाज लोगों के लिए हैरान करने वाला रहा, उन्होंने बिना किसी लाग-लपेट के कहा कि वह पिछले 40 सालों से सब कुछ झेल रही हैं, और अब चुप रहने का वक्त खत्म हो चुका है,नवजोत कौर की यह भावुक लेकिन सख्त प्रतिक्रिया साफ तौर पर उनके अंदर लंबे समय से दबे दर्द को बताता है जैसे की वो और लड़कियों पर शायरी देते है और अपनी बीवी की कोई तारीफ नहीं करते,  उनका कहना था कि उन्होंने रिश्तों को निभाने में हमेशा समझौता किया, लेकिन बार-बार उनकी भावनाओं को नजरअंदाज किया गया, मनाली की वादियों में कही गई उनकी यह बात अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

MORE NEWS

More News