4
NH 53 LPG Cylinder Blast: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के महासमुंद जिले से एक बेहद खौफनाक मंजर सामने आया है, नेशनल हाईवे 53 (NH-53) पर छुईपाली के पास सिलेंडरों से भरी एक पिकअप गाड़ी अचानक आग का गोला बन गई, देखते ही देखते गाड़ी में लदे गैस सिलेंडर एक-एक कर किसी शक्तिशाली बम की तरह फटने लगे, धमाके इतने जोरदार थे कि उनकी आवाज दूर-दूर तक सुनी गई और हाईवे पर ट्रैफिक थम गया, आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि कोई पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था, गनीमत रही कि हादसे में वक्त रहते लोग दूर हट गए, फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर आग लगने के कारणों और नुकसान की जांच कर रही है.