Nia Sharma In Lady Boss Avtar: निया शर्मा (Nia Sharma) ने अपने स्टाइलिश अंदाज से एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया है, हाल ही में वह अपनी नई ‘डार्लिंग’ कार से उतरती नजर आईं, जहां उनका ‘लेडी बॉस’ वाला एटीट्यूड देखते ही बन रहा था, ऑल-आउट कॉन्फिडेंस, स्लीक आउटफिट और दमदार स्टाइल के साथ निया की यह धांसू वापसी हर किसी का ध्यान खींच ले गई, सोशल मीडिया पर उनके इस लुक की जमकर चर्चा हो रही है और फैंस उनके स्वैग, कार और बॉस-लेडी वाइब पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं, निया अपनी येलो कार से उतर क्र एक अलग ही एंट्री ले रही है यह देख फंस ने कहां आखिर इसके लिए बहुत मेहनत की है.
345