Nia Sharma Backless Outfit: निया शर्मा (Nia Sharma) एक बार फिर अपने बेखौफ फैशन सेंस और दमदार प्रेजेंस की वजह से सुर्खियों में हैं, हालिया लुक में निया ने ऐसा स्टाइल चुना, जिसने उनकी पर्सनालिटी और खूबसूरती दोनों को साफ तौर पर हुस्न को पीछे छोड़ रही थी, बैकलेस आउटफिट में उनका यह अवतार सिर्फ ग्लैमर नहीं, बल्कि एक स्ट्रॉन्ग फैशन स्टेटमेंट भी माना जा रहा है, निया का यह लुक इस बात का सबूत है कि वह आउटफिट को नहीं, बल्कि आउटफिट उन्हें कैरी करता है, कैमरे के सामने उनकी बॉडी लैंग्वेज, शार्प एक्सप्रेशंस और एलिगेंट मूवमेंट्स उनके पूरे लुक को और भी दमदार बना रहे हैं, सिंपल मेकअप और सटल स्टाइलिंग ने उनके इस अंदाज को और क्लासी बना दिया है, सोशल मीडिया पर फैन्स इस लुक को लेकर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं, कोई उनके कॉन्फिडेंस की तारीफ कर रहा है, तो कोई उनके अलग और बेबाक फैशन चॉइस को सराह रहा है.
17