Live
Search
HomeVideosNia Sharma के साथ दिखीं Urfi Javed, ‘मूविंग हार्ट’ वाली ड्रेस देख फटी रह गईं सबकी आंखें!

Nia Sharma के साथ दिखीं Urfi Javed, ‘मूविंग हार्ट’ वाली ड्रेस देख फटी रह गईं सबकी आंखें!

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: 2026-01-25 16:25:18

बोल्डनेस की दो बड़ी मिसालें, निया शर्मा और ऊर्फी जावेद, एक साथ स्पॉट हुई हैं, ऊर्फी ने एक बार फिर अपने मूविंग हार्ट आउटफिट से फैशन की दुनिया में तहलका मचा दिया है, स्प्लिट्सविला की इन दो 'पावर लेडीज' का ये वायरल वीडियो इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.


Urfi – Nia Spotted Together: इंटरनेट का पारा तब सातवें आसमान पर पहुंच गया जब निया शर्मा (Nia Sharma) और ऊर्फी जावेद (Urfi Javed) को एक साथ स्पॉट किया गया, ‘स्प्लिट्सविला’ के मंच पर नजर आने वाली ये दोनों बोल्ड हसीनाएं जब एक फ्रेम में आईं, तो कैमरे की फ्लैश थमने का नाम नहीं ले रही थी, लेकिन सारी महफिल लूट ली ऊर्फी जावेद के ‘मूविंग हार्ट’ वाले अतरंगी आउटफिट ने, ऊर्फी ने एक ऐसा ड्रेस पहना था जो सच में घूम रहा था, जिसे देखकर फैंस दंग रह गए, वहीं निया शर्मा ने भी अपने ग्लैमरस लुक से सबका दिल जीत लिया, इन दोनों ‘बैडीज’ की जुगलबंदी ने सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है.

MORE NEWS