18
Classical Dance By Boy: सोशल मीडिया पर एक लड़के का शानदार डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह ‘निंबोड़ा’ गाने पर अपने बेहतरीन क्लासिकल मूव्स का कमाल दिखाता नजर आता है, पारंपरिक नृत्य के स्टेप्स और फिल्मी धुन का इतना सुंदर मेल देखने लायक है, लड़के की अभिव्यक्ति, तेज फुटवर्क और ग्रेसफुल मूवमेंट्स ने दर्शकों को पूरी तरह मंत्रमुग्ध कर दिया, उसकी परफॉर्मेंस में जो कॉन्फिडेंस और कला की झलक दिखती है, उसने हर किसी को हैरान कर दिया, यही वजह है कि वीडियो पर प्रशंसा की बौछार हो रही है और लोग इस युवा टैलेंट की तारीफ करते नहीं थक रहे.