Noida Multiplex Cinema Hall Fight Video: नोएडा (Noida) के सेक्टर 135 स्थित एक फेमस मल्टीप्लेक्स के सिनेमा हॉल में फिल्म के दौरान अचानक हिंसक विवाद देखने को मिला, जानकारी के अनुसार हॉल में चार दबंगों ने दो युवकों को बिना वजह बीच फिल्म के दौरान पीटना शुरू कर दिया, घटना की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वहां मौजूद अन्य दर्शकों ने पूरी मारपीट को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया, जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कुल पांच लोगों के खिलाफ कानूनी कारवाही शुरू कर दी, यह घटना दर्शाती है कि सार्वजनिक स्थानों पर हिंसा कितनी जल्दी फैल सकती है और इसे रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कितनी महत्वपूर्ण है, सार्वजानिक स्थानों पर लोगों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे है, जिससे ऐसे लोगो पर कड़ा प्रतिबंद लगाना चाहिए.
5