338
Nora Fatehi: नोरा फतेही ने अपनी चटक लाल रंग की साड़ी में बेहद सिजलिंग (Sizzling) और आकर्षक अंदाज दिखाया है, उनका यह ‘रेड हॉट’ साड़ी लुक सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हुआ है, जिसने उनके चाहने वालों को दीवाना बना दिया है, इस लुक में नोरा ने जिस आत्मविश्वास और नजाकत के साथ डीपनेक ब्लाउज के साथ साड़ी को कैरी किया, वह उनकी बोल्ड अदाओं को और उभारता है, उनकी कातिलाना आंखे और परफेक्ट कर्व्स देखकर फैंस ने कमेंट्स में लिखा कि उन्हें देखकर नियंत्रण करना मुश्किल है, जिससे वह फैशन क्वीन के तौर पर छाई रही.